Pitru Paksh: घर मे ऐसे करें तर्पण, पितृ हो जायेंगे प्रसन्न | पितृ पक्ष | Boldsky

2018-09-27 1

Pitru Paksh is the important period to offer prayer to our ancestors have their blessings on us. Their is particular process to perform shardha during Pitru paksh. Tarpan is the most important things to do during pitru paksh. Watch this video to know the importance of tarpan during Pitru paksh.

श्राद्ध पक्ष प्रारम्भ हो चुके है। सोलह दिन के लिए हमारे पितृ घर में विराजमान रहेंगे। श्राद्ध करने की भी विधि होती है।यदि पूरे विधि विधान से श्राद्ध कर्म न किया जाए तो मान्यता है कि वह श्राद्ध कर्म निष्फल होता है और पूर्वजों की आत्मा अतृप्त ही रहती है। पर कभी कभी ऐसा होता है की कम समय के चलते, या फिर किसी कारणवश किसी विशेष स्थान पर जाकर श्राद्ध करना मुश्किल हो जाता है| आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की शास्त्रों के मुताबिक किस तरह आप घर पर ही श्राद्ध कर्म कर सकते हैं|

Videos similaires